मेरठ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बीते सोमवार को 25 वर्षीय कोरोना संदिग्ध की मौत हुई थी। उसकी रिपोर्ट बुधवार को आई तो पुष्टि हुई कि मृतक युवक कोरोना से संक्रमित था। यह देश में अब तक सबसे कम उम्र के संक्रमित की पहली मौत है। वहीं, मेरठ में संक्रमित दामाद के संपर्क में आने से बीमार हुए 72 वर्षीय ससुर की मेडिकल कॉलेज में सुबह मौत हो गई। जबकि उसके दामाद की हालत नाजुक है।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के अनुसार, अभी तक संक्रमित मरीज ऑक्सीजन पर था। लेकिन मंगलवार रात वह 75 फीसदी ऑक्सीजन पर भी सर्वाइव नहीं कर पा रहे थे। देर रात एक बजे मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया। आईसीयू के डॉक्टरों ने लगातार हालात बिगड़ना बताया। बुधवार सुबह 8 बजे से हालात और ज्यादा बिगड़नी शुरू हो गयी। 11 बजे के आसपास 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। मेडिकल प्राचार्य के अनुसार, जिस मरीज की मौत हुई, वह डायबिटिक भी थे। उम्र फैक्टर भी महत्वपूर्ण था, जिसके लिए यह वायरस खतरनाक बताया गया है।
दामाद की भी हालत नाजुक
डॉक्टरों ने लार का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। 28 मार्च की सुबह रिपोर्ट मिली तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व अन्य जो संपर्क में आए थे, उनकी सैंपलिंग की। इस एक शख्स से उसकी पत्नी, 72 वर्षीय ससुर, दो साले व 11 अन्य में 29 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मंगलवार रात ससुर व दामाद की हालत बिगड़ने पर दोनों को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा था। लेकिन ससुर की आज सुबह मौत हो गई।