नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के स्थापना दिवस की राज्य के लोगों को बधाई देते हुये भविष्य की शुभकामनायें दी हैं। ओडिशा के स्थापना दिवस को हर साल एक अप्रैल को ‘उत्कल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। देश के इतिहास में इस प्रदेश का योगदान उल्लेखनीय है। नए भारत के निर्माण में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है। आपकी भावी सफलताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं। आपका जीवन स्वस्थ और खुशहाल हो।’’
मोदी ने भी इस मौके पर ओडिशा के सतत विकास की कामना करते हुये कहा, ‘‘ओडिशा के अपने भाई बहनों को शुभकामनायें देता हूं। प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में ओडिशा का सतत विकास और समृद्धि जारी रहे।’’ उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 1936 को ब्रिटिश शासन में बिहार और उड़ीसी प्रांत से अलग होकर पृथक राज्य के रूप में ओडिशा राज्य का गठन किया गया था।