फतेहपुर। कजरनडेरा मजरे सुजानपुर गांव में सोमवार की रात एक घर में लूटपाट के लिए घुसे बदमाशों ने विरोध पर युवक को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश लूटा सामान लेकर फरार हो गए, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद पड़ताल शुरू की है।
कजरनडेरा गांव में छन्नू रैदास सोमवार रात घर में खाना खाकर दूसरे मकान में सोने चला गया था। घर में उसकी पत्नी सुनीता देवी, 20 वर्षीय बेटा अमित रैदास के साथ थी। बेटे ने रात 11 बजे मोबाइल चार्जिंग में लगा दिया था और रात 1 बजे वह मोबाइल लेने कमरे में गया तो बदमाशों की आहट मिली। एक बदमाश सामान समेट रहा था और दूसर बदमाश घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था। इसपर उसने कमरे में घुसे बदमाश को दबोच लिया और काफी देर तक गुत्थमगुत्था करता रहा।
इसी दूसरे बदमाश ने तमंचा निकालकर अमित को गोली मार दी और सामान लूटकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मां नींद से जाग गई और बेटे को खून से लथपथ हालत में देखा तो चीख पुकार शुरू कर दी। शोर सुनकर पूर्व प्रधान के साथ आए ग्रामीण घायल युवक को सदर अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस को घर के बाहर से रिवाल्वर का खोखा मिला है। कार्यवाहक एसओ उमाकांत ने लूट की घटना से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस की टीम एलएलआर अस्पताल कानपुर बयान लेने के लिए भेजी गई है। तहरीर आने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।