लखनऊ। रमज़ान का पवित्र महीना अपने आखिर दौर में पहुँचने के साथ ही ईद के चाँद के दीदार का भी सभी को बेसब्री से इंतेज़ार रहता है। शनिवार 24 मई को ईद के चाँद को देखने के साथ ही ईद की तारीख का एलान होगा।
उलमा-ए-फरंगी महल की कायम की हुई ऐतिहासिक मरकज़ी चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अध्यक्षता में गरुवार को कमेटी के सदस्यों की एक अहम् बैठक इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुई जिसमें मौलाना ने तमाम मुसलमानों से अपील की कि वह 23 मई को ईद का चाँद देखने का एहतिमाम करें। मौलाना ख़ालिद रशीद फरँगी महली ने कहा कि चाँद देख कर कमेटी के अध्यक्ष को गवाही दें या इस सिलसिले में इन नम्बरों पर सम्पर्क करें
94150.23970, 93359.29670, 94151.02947, 98393.13602, 98899.11119, 98391.32548, 7376952721, 9935719012, 9369941800
लॉक डाउन के चलते ईद के चाँद के दीदार को भीड़ ना लगे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन हो इसके चलते मरकज़ी चाँद कमेटी चाँद दिखने के साथ ही तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर भी जानकारी देगी। मरकज़ी चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि वेबसाइट www.farangimahal.in पर भी चाँद का ऐलान किया जायेगा जिससे घर बैठे लोगों तक ईद के दिन की सही सूचना पहुँच सकें।