नई दिल्ली। आज यानी 16 मई को मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि कई राज्यों में तटीय इलाकों से साइक्लोन अम्फन टकराने वाला है। साथ ही मछुआरों को इलाकों में जाने से मना किया गया है। तूफान का नाम थाईलैंड ने दिया है।
बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में इस तूफान का ज्यादा दबाव बना हुआ है। खबरों के मुताबिक 18 मई को ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है और 19- 20 मई को पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट…
भारतीय मौसम विभाग ने केरल में कई जगहों पर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है और साथ ही दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी ओड़िशा, अंडमान निकोबार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है।