लखनऊ । शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे प्रदेशवासियों को क्रिसमस से पहले अभी कोई खास राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 औऱ 23 दिसंबर तक गम्भीर शीतलहर और प्रदेश के तमाम हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है।
22 और 23 दिसंबर को प्रदेश में शीतलहरी और घने कोहरे की चेतावनी का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक कोल्ड डे कंडीशन के अलावा प्रदेश के पूर्वी उतर प्रदेश और पश्चिमी उतर प्रदेश के कई शहरों में सुबह और रात के समय कई जगह घना तो कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा पड़ सकता है। चेतावनी में राजधानी लख़नऊ और आसपास के स्थान भी शामिल है।
इसके अलावा कई शहरों के लिए शीतलहरी की चेतावनी जारी की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने सोमवार को बताया पहाड़ों पर लद्दाख और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर के चलते अगले 48 से 72 घँटों के दौरान उतर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव जोरों पर रहेगा। पाला तो फिलहाल नहीं पड़ेगा, लेकिन कई जगह पर घना और कुछेक स्थानों पर बहुत घना कोहरा रहने के आसार है। लगभग समूचे प्रदेश में कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय हैं, इसलिए शीतलहरी भी रहेगी। उधर, इन सबके बीच प्रदेश में चुर्क 3.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। फुरसतगंज और बरेली 3.6 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 3.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर शहर, बहराइच, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, शाहजहांपुर, नजीबाबाद वो स्थान रहे जहां दिन का न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक ठंड के तेवरों के चलते प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से भारी गिरावट दर्ज की गई।