प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ को 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देंगे। पीएम क्रांति के साथ-साथ खेलों को जोड़कर मेरठ और आसपास के जिलों को बड़ा संदेश देना चाहते हैं। पीएम शहीदों को नमन, औघड़दानी की आराधना और खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे।
खतौली से मेरठ गंगनहर मार्ग रहेगा पूरी तरह बंद
सरधना क्षेत्र के गांव सलावा में प्रधानमंत्री की जनसभा में खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वाहनों के मार्ग भी बदले गए हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून से दिल्ली या मुजफ्फरनगर होते हुए बुढ़ाना मार्ग से कहीं जाने का इरादा रखते हैं, तो सावधानी बरतें। क्योंकि सुरक्षा के मद्देनजर यातायात डायवर्ट है।
रैली में जाने वाले वाहनों के लिए भी मार्ग निर्धारित किया है। इस मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही व्यवस्था बनाने के लिए मार्ग पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सेफ हाउस और हेलीपैड पर भी सुरक्षा के मद्देनजर एक एएसपी, दो सीओ, पुलिसकर्मी और दमकल टीम को पांच फायर टैंकर के साथ तैनात किया है।
शहीद स्मारक पहुंचे पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति और शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण कर शहीद स्मारक परिसर में भ्रमण किया। हालांकि शहीद स्मारक में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
फ्री की गई टोल प्लाजा 5/6 नंबर की लाइन
सरधना के सलावा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास में जाने वाले लोगों के लिए सिवाया टोल पलाजा पर 5/6 नंबर की लाइन को वीआईपी और रैली में जाने वाले के लिए फ्री कर दिया गया। टोल प्लाजा पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिससे कोई वहां पर व्यवस्था खराब न हो जाए। पहले ही वाहनों को 5 और 6 नंबर लाइन में डाइवर्ट किया जा रहा है।
शहीद स्मारक पहुंचे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और इसके बाद तकरीबन 15 मिनट के अंतराल पर ही पीएम का काफिला शहीद स्मारक के लिए रवाना हो गया।