देशभर में आज से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा। भीड़ न हो इसके लिए सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेत्स से टाइमिंग में बदलाव और टिकटों की डिजिटल खरीद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोरोना गाइडलाइन्स का भी सख्ती से पालन करने की अपील की गई है।.
रविवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण (I & B) प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की। हर स्क्रीनिंग के बाद ऑडिटोरियम में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जावड़ेकर ने कहा, “एक अच्छी खबर है। फरवरी में, लोग सिनेमाघरों में फिल्मों को देखकर आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम सभी सिनेमा हॉलों को पूरी तरह से खोलने की अनुमति दे रहे हैं। सिनेमा हॉल अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हम यथासंभव ऑनलाइन (टिकटों की) बुकिंग को प्रोत्साहित करते हैं.”
कन्टेनमेंट जोन में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी,राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश उनके आकलन के अनुसार “अतिरिक्त उपायों का प्रस्ताव” पर विचार कर सकते हैं।