नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 17 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 47,869 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अपने पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत 444 रुपये बढ़कर 64,690 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 64,246 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,846 डॉलर प्रति औंस और 24.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
सोने की कीमतें सोमवार को COMEX ट्रेडिंग फ्लैट में 1,846 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर हाजिर सोने की कीमतों के साथ स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने इस बारे में कहा कि, मजबूत डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल के कारण हाल के उच्च स्तर से गिरने के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ।
सोने का वायदा भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 19 रुपये की तेजी के साथ 48,847 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 19 रुपये या 0.04 फीसद बढ़कर 48,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 5,440 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 1,849.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।