पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर डेमियन राइट को नया बॉलिंग कोच बनाया है। 45 साल के राइट IPL के 14वें सीजन में हेड कोच अनिल कुंबले, असिस्टेंट कोच एंडी फ्लावर, बैटिंग कोच वसीम जाफर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स के साथ काम करते नजर आएंगे। IPL के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है।
सपोर्टिंग स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित डेमियन
राइट पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले को असिस्ट करते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब फ्रेंचाइजी से जुड़कर बेहद खुश हूं। टीम बेहतरीन दिख रही है और उनमें जीतने का काबिलियत है। मैं टीम के शानदार सपोर्टिंग स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
न्यूजीलैंड टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं डेमियन राइट
राइट इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स के साथ भी काम किया है। इसके अलावा वे न्यूजीलैंड टीम के बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं। साथ ही वे बांग्लादेश अंडर-19 टीम के हेड कोच रह चुके हैं।
12 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी पंजाब किंग्स
कुंबले ने कहा कि डेमियन के पास काफी एक्सपीरिएंस है और इससे हमारी टीम को मजबूती मिलेगी। हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। लोकेश राहुल एकबार फिर पंजाब किंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे। टीम 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।