लखनऊ:-भारत में अपने पैर पसार रहा कोरोना वायरस एक महामारी का रूप अख़्तियार करता जा रहा है जिसको लेकर लगातार भारत सरकार अपने प्रयासों में जुटी हुई है ताकि इसका प्रकोप ज़्यादा न फैल पाएँ .. वहीं अब धर्मगुरूओं ने भी इस मामले में लोगों से अपील की है.. इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की गई जिसमें मुस्लिम, बौद्ध , जैन, सिंधी, क्रिश्चियन सभी धर्मों के लीडर मौजूद रहे और कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जो उपाय बताए गए हैं उन पर सभी धर्मों के लोग और पूरा देश अमल करें..
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोरोना वायरस एक भयावह रोग है लेकिन इससे डरने की ज़रूरत नहीं है..सरकार की ओर से जो उपाय बताए गए हैं उन पर सभी धर्मों के लोग और पूरा देश अमल करें.. जिसे भी खाँसी नज़ला जुकाम या बुखार हो वो उसको छुपाएँ नहीं बल्कि डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.. सरकार से अपील है कि मास्क और सैनीटाइज़र की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाएं और उसे कम मूल्य पर अवाम के लिए उपलब्ध कराए.. अपनी अपनी इबादतगाहो में अधिक भीड़ न होने दें इस दौरान कोई भी जलसा या प्रोग्राम ना करें.. अपने घर मोहल्ले और आस पास में सफ़ाई का विशेष ध्यान दें।