आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि, कोरोना के जितने भी मरीज हैं, उनको हम कोविड अस्पतालों में उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। हम 15 हजार टेस्ट प्रतिदिन की स्थिति में हैं, अब तक 4 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। सभी 75 जनपदों में हमने ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराई हैं। अब इमरजेंसी की सेवाओं को भी हम लोग पूरी स्वतंत्रता के साथ शुरू कर पाएंगे, लोगों को इससे राहत मिलेगी।
दरअसल, सीएम योगी सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे। उन्होंने मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा। साथ ही अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से बचाव की समीक्षा की। सीएम ने कहा- काफी संख्या में ट्रेन, बस व निजी व्यवस्था से प्रदेश के हर जिले में प्रवासी आ चुके हैं और उनका आना जारी भी है। उनकी सहायता के लिए शासन-प्रशासन के अलावा पार्टी की तरफ से जगह-जगह शिविर लगाए गए।
जिन प्रवासियों के स्वजन किसी योजना से आच्छादित नहीं हैं, उन्हें 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक प्रवासियों की सूची तैयार की जा रही है, जिसका सत्यापन कराने के बाद उन्हें भी 1000 रूपए दिया जाएगा। जिन परिवारों के लोगों की किसी कारण से मृत्यु हो चुकी है उनके स्वजनों के भरण-पोषण के लिए भी सरकार रुपए दे रही है।