जयपुर। दिल्ली, यूपी के बाद अब राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी के कारण वित्तीय संकट से पार पाने के लिए शराब का सहारा लिया है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी खजाना भरने के लिए एक बार फिर शराब पर सरचार्ज लगा दिया है। ससे पहले सरकार ने 30 अप्रैल को अतिरिक्त आबकारी शुल्क लगाया था। इससे शराब महंगी हो गई थी। सरचार्ज लगने से अब राजस्थान में शराब प्रति बोतल 30 रुपये तक महंगी हो गई है।
भारत में बनी हुई विदेशी शराब, बीयर, राजस्थान निर्मित शराब और देशी शराब के साथ बीआईओ पर भी सरचार्ज लगाया गया है। राज्य सरकार ने ये सरचार्ज शराब की मात्रा के आधार पर प्रति बोतल के हिसाब से लगाया है। भारत निर्मित विदेशी शराब 180 एमएल की बोतल पर 5 रुपये तो 375 एमएल की बोतल पर 5 रुपये सरचार्ज लगाया गया है। वहीं 750 एमएल की बोतल अब 10 रुपये महंगी मिलेगी।
सरकार ने ब्रीजर पर 5 रुपये, मिनिएचर और अन्य पैकिंग पर भी 5 रुपये सरचार्ज बढ़ा दिया है। बीआईओ की 750 एमएल की बोतल पर 30 रुपये, बीयर की 650 एमएल की बोतल पर 20 रुपये, बीयर की 350 एमएल की बोतल और अन्य पैकिंग पर 5 रुपये सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। वहीं देशी शराब की प्रत्येक बोतल पर 1.50 रुपये और राजस्थान निर्मित शराब की बोतल पर 1.50 रुपये सरचार्ज लगाया गया है।