लखनऊ। गैर राज्यों में रह रहे यूपी के श्रमिक बड़ी संख्या में यूपी आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना भी एक बड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए सरकार कार्ययोजना बनाने में जुट गई है। उप्र के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शनिवार को कहा कि यूपी में 15 से 20 लाख रोजगार के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि यूपी में आज अब तक 2455 संक्रमित मरीज सामने आए हैं इनमें 1756 एक्टिव केस हैं। आज कुल 127 नए मामले आए हैं। अभी तक 656 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 4431 सैंपल का परीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 286 थाने में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 433 पहुंच गई है। फेक न्यूज़ पर भी लगतार कार्रवाई की जा रही है। कोई भी फेक न्यूज़ न चलाये। अवस्थी ने बताया कि पहली ट्रेन नासिक से आज सुबह 845 श्रमिकों को लेकर ट्रेन चली है जोगा झांसी कानपुर के रास्ते कल लखनऊ आ जाएगी। फेक न्यूज़ को लेकर अब तक 37 फेसबुक, 38 ट्विटर और एक व्हाट्सएप अकाउंट बंद कराकर कार्रवाई की गई है।
मुख्य सचिव आर के तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों व छोटे कस्बों में स्थित दुकानें विशेष रूप से निर्माण सामग्री यथा ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया, हार्डवेयर आदि तथा मोबाइल रिपेयर करने वाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति दी जाएगी। इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के प्रावधानों तथा गृह मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा।