फैक्ट्री मे मौजूद मज़दूरो ने दीवार फांद कर बचाई जान
अपार्टमेन्ट के फ्लैटो और अस्पताल मे घुसा विक्राल आग का धुूआ
लखनऊ। बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग पानी की टंकी के पास ठग्गू चाौराहे के करीब घनी बस्ती के बीच बनी एक बड़ी प्लाईवुड और तेज़ाब फैक्ट्री मे बुद्धवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। प्लाईवुड और तेज़ाब फैक्ट्री मे जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री के अन्दर 60 से ज़्यादा मज़दूर काम कर रहे थे । भीषण आग की चपेट मे आकर तीन मज़दूर झुलस गए जबकि अन्य मज़दूर किसी तरह से अपनी जान बचा कर फैक्ट्री की दीवार को फांद कर बाहर निकलने मे कामयाब हो गए। पानी की टंकी के पास ठग्गू चैराहे के करीब बड़ी फैक्ट्री मे लगी विकराल आग से उठ रहा धुंआ पास मे बने एक प्राईवेट हास्पिटल और अपार्टमेन्ट मे मौजूद लोगो के लिए दम घोंटू धुआ साबित हुआ हालाकि दम घोंटू धुंए से बच कर अपार्टमेन्ट और हास्पिटल मे मौजूद मरीज़ और कर्मचारी बच कर निकलने मे कामयाब हो गए। दोहर के समय दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग की सूचना पाकर एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला विजयेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को मौके पर पहुॅचने मे करीब आधा घंटे का समय लग गया । फायर ब्रिगेड की गाडिया जब मौके पर पहुॅचना शुरू हुई तब तक इन दोनो फैक्ट्रियो मे रख्खा लाखो रूपए का माल जल कर राख हो चुका था। मौके पर पहुॅचे दमकल कर्मियो ने दो फैक्ट्रियों मे लगी भीषण आग को बुझाना शुरू किया साथ ही स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्री की आसपास रहने वाले लोगो को उनके घरो से सुरक्षित निकालने के लिए मशक्क्त शुरू कर दी। फैक्ट्री मे लगी आग मे झुलसे तीन मज़दूरो को पुलिस ने एम्बुलेन्स के ज़रिए अस्पताल पहुॅचाया ।
रिहायशी इलाके मे लम्बे समय से चल रही दो अवैध फैक्ट्रियो मे भीषण आग लगने की सूचना के बाद डीसीपी पश्चिम एके श्रीवस्तव भी मौके पर पहुॅचे और उन्होने अपने मातहतो को दिशा निर्देश दिए। फैक्ट्रियो मे लगी आग को बुझाने मे मशक्कत कर रहे दमकल कर्मियो ने पहले ये सुनिश्चित किया कि कही कोई मज़दूर फैक्ट्री के अन्दर आग के बीच फंसा तो नही है। पंजाब टिम्बर स्टोर और उसके पीछे अवैध रूप से चल रही तेज़ाब फैक्ट्री मे लगी आग के सम्बन्ध मे एसीपी बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक का नाम धनन्जय गुलाटी है उन्होने बताया कि आग लगने का कारण तो अभी स्पष्ट नही हुआ है लेकिन आग मे तीन मज़दारो के झुलसने की उन्होने पुष्टि करते हुए बताया कि झुलसे मज़दूरो को अस्पताल भेज दिया गया है उन्होने बताया कि फैक्ट्री की आग बुझने के बाद आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध मे जानकाी के लिए संवाददाता द्वारा डीसीपी पश्चिम एके श्रीवास्तव को काल की गई लेकिन उन्होने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए काल डिस्कनेक्ट कर दी। फैक्ट्री मे लगी आग को करी डेढ़ दर्जन दमकल गाड़ियो ने कई घंटो की मशक्कत के बाद काबू मे किया।
आग बुझाने के काम नही आया लाखो लीटर पानी
बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग ठग्गू चैराहे के करीब जिस स्थान पर प्लाईवुड फैक्ट्री और तेज़ाब फैक्ट्री मेब ुद्धवार की दोपहर भीषण आग लगी उस फैक्ट्री के महज़ 40 मीटर दूर एक विशाल पानी की गगन चुम्बी टकी बनी हुई है लेकिन उस विशाल पानी की टंकी मे भरा लाखो लीटर पानी फैक्ट्री मे लगी आग को बुझाने मे काम नही आया और फैक्ट्री मे लगी आग बुझने के लिए दमकल की गाड़ियो का इन्तिज़ार कर रही । दो फैक्ट्रियो मे एक साथ लगी भीषण आग से आसपास रहने वाले लोगो मे दहशत देखने को मिली आसपास के लोग करीब मे बनी विशाल पानी की टंकी की तरफ देख कर कह रहे थे कि काश इस टंकी का पानी आग बुझाने के काम आ जाता तो आग को समय से बुझाया जा सकता था । आग अगर समय से बुझ जाती तो लाखो रूप्ए का नुकसान होने से बच जाता और जो लोग आग मे झुलसे है उन्हे भी बचाया जा सकता था ।
निर्माणाधीन फ्लाई ओवरो ने रोका दमकल गाड़ियो का रास्ता
पंजाब टिम्बर स्टोर और तेज़ाब फैक्ट्री मे आग लगने के तुरन्त बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देदी गई थी लेकिन फिर भी दमकल की गाड़ियो को मौके पर पहुॅचने मे आधे घंटे से ज़्यादा का समय लग गया दमकल की गाड़ियां तो समय से फायर स्टेशनो से रवाना हो गई थी लेकिन चाौक से ऐवरेडी तक और लाल कुएं से डीएवी कालेज तक बन रहे फ्लाई ओवरो की वजह से दमकल की गाड़ियो के रास्ते मेब ड़ी बाधा उत्पन्न हुई । पुल निर्माण की वजह से बेहद सकरे हुए रास्ते से स्थानीय पुलिस ने किसी तरह से दमकल की गाड़ियो को पास करा कर मौका-ए-वारदात की तरफ रवाना करवाया
आग से बचे मज़दूर ने बताई आप बीती
बुद्धवार की दोपहर भीषण आग की चपेट में आई प्लाईवुड और तेज़ाब फैक्ट्री मे लगी आग के बीच से दीवार फांद कर बाहर निकले मज़दूर मुकेश ने बताया कि जिस समय फैक्ट्री मे आग लगी उस समय लंच का समय था अधिक्तर लोग दोपहर का खाना खा रहे थे कि तभी फैक्ट्री मे आग की लपटे उठती दिखी कोई समझ ही नही पा रहा था कि आग कैसे लगी और फैक्ट्री से बाहर निकलने के मेन गेट को आग ने घेर रख्खा था । मुकेश के अनुसार दोनो फैक्ट्रियों मे 70 से ज़्यादा मज़दूर काम करते है जिस समय आग लगी उस समय भी बड़ी तादात मे मज़दूर फैक्ट्री के अन्दर मौजूद थे मुकेश ने बताया कि उसने और उसके साथी मज़दूरो ने फैक्ट्री की ऊॅची दीवार को फांद कर अपनी जान बचाई है उसने बताया कि फैक्ट्री मे आग से निपटने के लिए मालिक द्वारा कोई माकूल इन्तिज़ाम उसने फैक्ट्री मे कभी नही देखा।