नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस के हालात पर जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अभी तक देश और दिल्ली स्टेज 2 में है। उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के कुल 293 मामले हैं। गुरुवार को मामलों में 141 की बढ़त हुई है, इसमें 12 मामले दिल्ली के थे और 129 मामले मरकज से जुड़े हुए थे। इन सभी 293 मामलों में से 182 मामले मरकज के हैं।
तबलीगी जमात के लोगों द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर बोलते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि इनके साथ भाषा की काफी परेशानी है। ज्यादातर लोगों को ना तो हिंदी आती है और ना ही अंग्रेजी आती है, क्योंकि ये सभी दूरदराज के राज्यों के हैं। इनमें कई विदेशी भी हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें बेवजह अस्पताल में रखा गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब पुलिस से मदद मांगी गई है।