ईमानदारी की एक मिसाल ऐसी भी
बस्ती। बीते २२ फ़रवरी एक बजकर पैतीस मिनट दिन शनिवार की घटना ने बस्ती जिले में एक अलग छाप छोड़ी है| ज्ञात हो की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कृष्णा कान्त चौहान का नया मोबाइल बॉक्स एवं बिल के साथ रेलवे स्टेशन बस्ती प्लेटफार्म संख्या 3 पर छूट गया था जो श्री असजद मसूद पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मसूदुल हसन निवासी निकट प्रकाश होटल मुर्लिजोत चैयाबारी थाना कोतवाली पोस्ट पुरानी बस्ती को मिला| श्री असजद ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए श्री मोहसिन अंसारी एवं फैसल अख्तर के साथ २२ फरवरी को पुलिस अधीक्षक आवास जाकर जानकारी ली जिसमे ज्ञात हुआ की कर्मी अवकाश पर है | आज दिनांक २४ फरवरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल कर्मी को सुपुर्द किया गया | इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने असजद मसूद की इस ईमानदारी की प्रसंशा की और इनके इस कार्य को सराहा भी साथ ही साथ समस्त जनपद वासियों से इसी प्रकार ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने की सलाह दी |