अफगानिस्तान में तालिबान ने गुरुवार को सेना की एक चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला किया। इसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई। घटना कुंदुज प्रांत के खान आबाद जिले में हुई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी रब्बानी रब्बानी ने कहा- यह हमला खान आबाद जिले के ताप ए अख्तर इलाके में हुआ। यह क्षेत्र काफी दूर है। इस हमले में 16 सैनिक मारे गए। 2 सैनिकों को तालिबानी अपने साथ ले गए। इस इलाके में आर्मी की एक यूनिट तैनात की गई है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
अमेरिका से मांग
अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने चुनाव हारने से पहले अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के लिए मई डेडलाइन तय की थी। इसके लिए तालिबान से शांति समझौता भी किया गया था। अब बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने समझौता रद्द कर दिया है, लेकिन इससे अफगानिस्तान में आतंकी हमले बढ़ गए हैं।
अब अमेरिका के सहयोगी देशों ने बाइडेन प्रशासन से अपील में कहा है कि अफगानिस्तान में मई के बाद भी नाटो सैनिक मौजूद रहने चाहिए। न्यूज एजेंसी से बातचीत में नाटो के एक अफसर ने कहा- अगर अप्रैल और मई के बीच नाटो सैनिक यहां से चले जाते हैं तो यह देश भयानक हिंसा से घिर जाएगा। हालात, इस तरह के नहीं हैं कि यहां से सैन्य वापसी की जाए। अमेरिका इस बारे में फिर विचार करे।