लखनऊ: खुश हो जाइए। करीब एक हफ्ता प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को झेलने के बाद झुलसाने वाली गर्मी से निजात मिल गई है। दक्षिण पूर्वी हवाओं ने कब्जा कर लिया है जिससे गर्म हवाएं उड़न छू हो गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार एक जून के आसपास केरल में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है । मानसून के दस्तक देने से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ वा राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है ।
शनिवार शाम को लखनऊ में तकरीबन 40 -45 मिनट की हुई बारिश में 57 .4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अगले तीन-चार दिन बादलों की आवाजाही के साथ रुक रुक कर बारिश होते रहने की संभावना जताई गई है जिससे मौसम खुशगवार बना रहेगा।
गुरुवार से मौसम में तब्दीली आई थी जिसके चलते अधिकतम तापमान 5 से 6 डिग्री नीचे लुढ़क गया था । प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई ।इससे मौसम नरम हो गया था । शनिवार को सुबह से बादलों की आवाजाही लगी थी दोपहर होते-होते आसमान को काले बादलों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया जैसे बिल्कुल अंधेरा हो गया सड़कों पर वाहनों को हेड लाइट जलानी पड़ी । वहीं घरों में भी दिन में ही अंधेरा होने से लाइट जलानी पड़ी। थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने लगी। करीब 40-45 मिनट तक तेज बारिश हुई जिससे कई जगह जलभराव हो गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि जैसा कि पूर्वानुमान था उसी के अनुरूप मौसम ने करवट ली है। उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है वही राजस्थान पर कम दबाव का क्षेत्र है जिसके चलते प्रदेश में मौसमी उठापटक लगी हुई है । कहीं कम तो कहीं अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला फ़िलहाल रविवार तक जारी रहेगा। सोमवार को रफ्तार कुछ धीमी हो सकती हैं लेकिन फिर आगे बादलों की आवाजाही के साथ बारिश के आसार हैं ।उन्होंने कहा एक जून के आसपास मानसून केरल में दस्तक दे सकता है। केरल में दस्तक देने के करीब 22 दिन के बाद प्रदेश में मानसून का आगमन होता है। इसमें चार-पांच दिन इधर-उधर हो सकते हैं ।अभी तक के पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष सामान्य बारिश का अनुमान है।
इस बार गर्मी से रही राहत
जलवायु परिवर्तन का असर कहें या फिर मौसम की मेहरबानी गर्मी ने इस बार कुछ कम परेशान किया। अप्रैल में तापमान सामान्य के आसपास रहा। वहीं मई में पहले पखवाड़े में मौसम नरम बना रहा। मई के तीसरे सप्ताह में गर्मी कुछ उग्र जरूर हुई लेकिन महज एक हफ्ते की प्रचंड गर्मी के बाद ही मौसम ने करवट ली और नतीजा यह है कि प्रदेश में मौसम सुहावना हो चला है। आमतौर पर मई में तापमान 48 डिग्री के आस पास पहुंचता है लेकिन राजधानी में अधिकतम तापमान 44 -45 डिग्री के आसपास ही बना रहा। शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 4.9 डिग्री कम 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया रविवार को आंशिक रूप से बदली रहेगी ।कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।