आगरा । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आगरा में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खुद अवैध बनी है। जो जन समर्थन मिलना चाहिए था वो वोट में दिखाई नहीं देता। इस सरकार पर कब चलेगा बुलडोजर। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बुलडोजर का सहारा लिया जा रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार शाम को भीमनगरी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम के निवास पर पहुंचे। उन्होंने भीमनगरी हादसे पर दुख जताया। बता दें कि 14 अप्रैल की रात भीमनगरी मंच पर लाइट स्टैंड गिरने से हादसा हुआ था। इसमें पूर्व प्रधान की मौत हो गई। पूर्व विधायक व भीम नगरी आयोजन समिति पदाधिकारी घायल हुए थे।
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चल रहा बुलडोजर’
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे समारोह में आना था, लेकिन मैं नहीं आ सका। घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आया हूं। विधानसभा चुनाव में अपेक्षित सीट नहीं मिलने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सरकार अवैध बनी है। बिना वैध-अवैध का फैसला हुए घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि ये संविधान को नहीं मानते। महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये सब हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध बनी सरकार पर बुलडोजर कब चलेगा ?