आगरा। ताजनगरी आगरा में पिछले 30 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार देर रात आई ताजा रिपोर्ट में 9 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 621 पहुंच गई है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि अभी तक 208 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है अभी तक जिले में 15 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु इस वायरस की वजह से हुई है। हॉटस्पॉट की संख्या भी 44 से घटकर 41 हो गई है।
उधर हॉटस्पॉट गांव ककुआ में एक ट्रक चालक का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। निगरानी समिति के माध्यम से चालक व उसके परिवार की जांच कराई गई थी। अभी तक गांव में 12 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं क्वारंटाइन सेंटर से घर भेजे गए एक ही परिवार के आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल मोती कुंज में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दो सगे भाइयों के 12 सदस्यों को अग्रवन वाटर वर्क्स में क्वारंटाइन किया गया था। 17 दिनों के बाद इन्हें घर भेजा गया था। सोमवार को इनमें से आठ की रपोर्ट पॉजिटिव आई।
लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से हालात भी बिगड़ने लगे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में बेड फुल होने के बाद संक्रमित मरीजों को हिंदुस्तान कॉलेज में अतिरिक्त बेड का इंतजाम कर शिफ्ट किया गया। बता दें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड हैं, जो पूरी तरह से फुल हैं। लिहाजा मेडिकल कॉलेज ने नए मरीजों को लेने से इनकार कर दिया। यूपी के 64 जिलों में फैला संक्रमण उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के ‘एक्टिव’ मामलों की संख्या सोमवार को 1914 हो गयी। प्रदेश में अब तक 802 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 50 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। कुल 64 जिलों में संक्रमण के 2766 मामले हैं।