नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में वामपंथी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। इन सब के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जेएनयू के घायल छात्रों को देखने के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची।
घायल छात्रों से मुलाकात कि बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘एम्स ट्रॉमा सेंटर में घायल छात्रों ने मुझे बताया कि गुंडों ने परिसर में उन पर लाठी और अन्य हथियारों से हमला किया। कई के सिर पर चोट लगी है। एक छात्र ने कहा कि पुलिस ने उसके सिर पर कई बार लात मारी।
वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया कि एबीवीपी ने हिंसा को अंजाम दिया। इस दौरान जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष के सिर में गंभीर चोट आई है। दूसरी ओर एबीवीपी ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि एम्स में जेएनयू के 18 घायल छात्रों को भर्ती कराया गया है।