डेस्क। लॉकडाउन के दौरान वोडाफोन-आइडिया , एयरटेल और रिलांयस जियो समेत सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ओर से प्रीपेड उपभोक्ताओं को कई सारी सुविधाएं मिल रही थीं। अब लॉकडाउन में राहत मिलने मिलने के बाद कंपनियों ने इन सुविधाओं को अब आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। वोडाफोन, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने कहा है कि टैरिफ प्लान्स पर अब वैलिडिटी नहीं बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन 3.0 में राहत मिलने से अब लोग घरों से निकलकर लोकल स्टोर से भी अब रिचार्ज कर सकते हैं।
बता दें भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषण करने के पहले ही सप्ताह में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 14 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया था। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल की ओर से 10 रुपये तक का एक्सट्रा टॉकटाइम भी फ्री दिया जा रहा था। वहीं, रिलायंस जियो भी 100 मिनट का फ्री टॉकटाइम यूजर्स को दे रहा था। अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में कॉमन सर्विस सेंटर्स एक्टिव हो गए हैं।