लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान लखनऊ में हिंसात्मक प्रदर्शन में गोली लगने से मृत युवक वकील अहमद के घर रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। वहां पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलने के साथ ही उपद्रव में गोली लगने से मृत युवक के आश्रितों को सरकार से मदद देने की मांग की।
नागरिकता संशोधन कानून के दौरान उपद्रव में गोली का शिकार हुए वकील अहमद के पिता सरफुद्दीन से अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी आर्थिक से लेकर हर संभव मदद में पार्टी उनके साथ है। सरफुद्दीन ने बताया कि कल रात समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर आकर दो लाख रुपये दे गए थे। उन्होंने बताया था कि अखिलेश यादव ने भेजा है। इसके साथ ही यह भी बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने पांच लाख का चेक और आइआइएम रोड पर डूडा का मकान दिलाया है। इसके लिए सरकार के आभारी हैं और उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं।
अखिलेश यादव ने कहा कि हिंसा में वकील की मौत के मामले में जांच हो। अखिलेश यादव ने वकील के परिवार के लोगों से भेंट की और सरकार से वकील के परिवार को भी पुलिस की गोली से शिकार इंजीनियर के परिवार की तरह ही आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दें। इंजीनियर की हत्या हुई तो नौकरी दी गई। इंजीनियर के परिवारीजन को मकान मिला। इसी तरह वकील के परिवार को भी नौकरी तथा मकान मिले। सरकार दोनों में भेदभाव क्यों कर रही है।