एकेटीयू ने प्रदेश के सभी संस्थानों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अगस्त तक हर हाल में ऑनलाइन सम्पन्न करा लें। कॉलेजों को परीक्षकों की सूची भेज दी गई है। इसके अलावा एकेटीयू ने कॉलेजों ने अनुरोध किया है कि वे छात्रों के रुकने की व्यवस्था हॉस्टल व गेस्ट हाउस में ही करें।
एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं 8 सितम्बर से शुरू हो रही हैं और कई ऐसे कॉलेज हैं जिन्होंने अभी तक छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं कराई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि 20 अगस्त तक बीटेक अंतिम वर्ष, पीजी व कैरी व बैकपेपर छात्रों के प्रोजेक्ट व प्रायोगिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे।
इंटरनेट न होने की वजह से कई छात्र ऑनलाइन अपने प्रोजेक्ट व परीक्षा नहीं दे पाए। इन छात्रों की परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक का समय संस्थानों को और दिया है।