नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में जम्मू कश्मीर में अलगाववादी ग्रुप कश्मीर ग्रफीती द्वारा नारे लिखकर 30 करोड़ के नोटों को बदलने के आरबीआई के फैसले पर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की है। इस याचिका में आरबीआई के फैसले की सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में कोर्ट ने सालिसिटर जनरल से कहा है कि वह निर्देश जारी करे।
जानकारी के लिए बता दें कि यह याचिका सतीश भारद्वाज द्वारा दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि ऐसा नियम के खिलाफ हुआ है। उसने 2013 मे ही इस बारे मे आरबीआई और सीबीआई को तलब किया था पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।
बता दें कि पिछले साल नवंबर 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर में 7 अलगाववादी नेताओं की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया था। ईडी के अधिकारियों की तरफ से नोटिस जारी करने के बाद सोपोर बांदीपोरा और अनंतनाग में ये प्रोपर्टी सीज की गई थी। इनमें सेब के बागीचे और कई ओर जमीनें भी शामिल थी। हिज्बुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के अलावा 6 अन्य अलगाववादी नेताओं की प्रॉपर्टी जब्त की गई थी। दरअसल, ईडी ने टेरर फंडिग और मनी लॉनंड्रिंग के मामले में ये कार्रवाई की थी।