अलीगढ़। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को अलीगढ़ में दो जगह ऊपरकोट, शाहजमाल और देहलीगेट इलाके में उपद्रव हुआ। इसी दौरान सबसे पहले देहलीगेट में प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल के पास पत्थरबाजी कर दी। इलाके के लोग भी सड़कों पर उतर आए। दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि यहां पर शाम बजे से रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
वहीं, दूसरी घटना सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान ऊपरकोट इलाके में हुई है। यहां प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस की जीप पर पथराव कर दिया और ट्रांसफार्मर को आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। अलीगढ़ डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सब कुछ सामान्य था। शनिवार को भी जामा मस्जिद के इमाम से बात की गई थी। लेकिन रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुछ छात्राओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। उनकी पहचान की जा रही है। सार्वजनिक संपति को जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति उपद्रवियों से की जाएगी।
बवाल के बाद देहलीगेट, शाहजमाल और ऊपरकोट थाना क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं। हालांकि अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसपी, डीएम, आरएएफ फोर्स के साथ ऊपरकोट कोतवाली पर मौजूद हैं।