इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सोमवार से पुराने छात्र-छात्राओं के लिए नये सत्र की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। इविवि और कॉलेजों ने ऑनलाइन शिक्षण के लिए इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में सीएमपी डिग्री कॉलेज की नई इंटीग्रेटेड वेबसाइट (http://cmpcollege.ac.in) का उद्घाटन रविवार को इविवि कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने किया। अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला न्यास के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने की।
सीएमपी इविवि का पहला कॉलेज है जिसकी वेबसाइट में लाइव क्लास, लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम के साथ ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल की सुविधा दी गई है। कॉलेज की नई वेबसाइट पर सीएमपी-लाइव के तहत आनलाइन कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था की गयी है जिसमें विद्यार्थी अपनी कॉलेज आईडी या एनरोलमेंट नंबर से लॉग-इन करके लाइव क्लास को ज्वाइन कर सकते हैं। ई-कंटेन्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए वेबसाइट में अत्याधुनिक ‘लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम’ (एलएमएस) विकसित किया है जिस पर शिक्षक पाठ्यक्रम के अनुसार विषय सामग्री को अपलोड कर सकते हैं।
कोरोना काल में प्रवेश आदि कार्यों में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और आने वाले समय में प्रवेश प्रक्रिया को सहज और सरल बनाने के लिए कॉलेज ने ‘ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल’ भी विकसित किया है। इस पूरी नई व्यवस्था को दिसम्बर 2020 तक हैंड-होल्डिंग सपोर्ट देने और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए ‘आईआईटी-बीएचयू’ से कॉलेज ने अनुबंध किया है। प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार, इविवि के वित्त अधिकारी डॉ. सुनील कान्त मिश्रा, डॉ. गोविंद गौरव, आशुतोष मिश्र, डॉ. मनीष कुमार सिन्हा, डॉ. सरिता श्रीवास्तव आदि रहीं।