नई दिल्ली। अगर आप टेक सैवी हैं तो आपको नए-नए डिवाइसेज के साथ खेलने, बातें करने में बहुत मजा आता होगा। ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन ने भी ऐसे ही कुछ डिवाइसेज डेवलप किए हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं। इको डॉट और फायर स्टिक ऐसे ही डिवाइसेज के उदाहरण हैं। ये डिवाइसेज आपके हर दिन के एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को बिल्कुल बदलकर रख देते हैं।
1. Echo Dot (3rd Gen) – New and improved smart speaker with Alexa – अमेजन का यह इको डॉट तीसरे जेनरेशन का डिवाइस है। यह ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर्स में अवेलेबल है। यह पहले की तुलना में बेहतर स्पीकर के साथ आता है। आप दूर खड़े रहकर अपनी आवाज से एलेक्सा को अमेजन प्राइम म्यूजिक, जियो सावन और गाना जैसे एप से गाने बजाने का कमांड दे सकते हैं। अमेजन के जरिए कैब बुक किया जा सकता है, खाना ऑर्डर किया जा सकता है और भी काफी कुछ संभव है। इस प्रोडक्ट को अमेजन से महज 2,799 रुपये में मंगा सकते हैं।
2. Fire TV Stick with all-new Alexa Voice Remote | Streaming Media Player – अगर आपका एलईडी टीवी स्मार्ट नहीं है तो इस डिवाइस की मदद से आप अपने टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने टीवी पर ही अमेजन प्राइम वीडियो, हॉट स्टार, यूट्यूब, वूट जैसे एप के जरिए एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। यह अमेजन्स च्वाइस वाला प्रोडक्ट है, जिसे काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। इस प्रोडक्ट को आप 3,999 रुपये में अमेजन से मंगा सकते हैं।
3. Echo Dot (Black) bundle with Fire TV Stick and Wipro 9W smart bulb – इस बंडल में आपको अमेजन इको डॉट के साथ फायर टीवी स्टिक एवं विप्रो का एक नौ वॉट का एलईडी बल्ब मिलता है। आप अपने फायर टीवी स्टिक को इको डॉट से पेयर कर सकते हैं और हैंड्स फ्री तरीके से फायर टीवी स्टिक को वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकेंगे। इस बंडल की एमआरपी वैसे तो 10,597 रुपये है लेकिन अगर आप अभी यह खरीदते हैं तो यह आपको 9,036 रुपये में पड़ेगा। इसका मतलब है कि आपको 1,561 रुपये का सीधा फायदा होगा।