भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैदराबाद हाउस में चर्चा के बाद साझा बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं। कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से निपटने में सहयोग करने के लिए सहमति बनी है। बड़े व्यापर सौदे पर हमारा ध्यान रहा। 3 बिलियन अमेरिकी डालर के रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा अमेरिका और भारत का संबंध नए मुकाम पर पहुंचे हैं। आज हमने अमेरिका-भारत साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है।