अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट यानी निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली नियुक्तियों की घोषणा करेंगे। अमेरिका के निवर्ततमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हार मानने से इनकार के बावजूद जो बाइडन ने अपने प्रशासन के गठन की पहली नींव रख दी है। बाइडन को 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करना है।
बता दें कि 3 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन पहले दिन से बढ़त हासिल करते हुए विजेता बन उभरे हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप हार मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगाकर मुकदमे दायर किए हैं। उधर बाइडन अपने गृह प्रांत डेलेवर में रह कर अपनी सरकार के गठन की तैयारी में जुटे हैं।
रोन बोले, लोकतंत्र को नकार रहे ट्रंप बाइडन ने व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर रोन क्लेन को चुना है। रोन का कहना है कि इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को रिकॉर्ड अमेरिकियों ने नकारा है और तब से डोनाल्ड ट्रंप लोकतंत्र को नकार रहे हैं। क्लेन ने ट्रंप प्रशासन खासकर जनरल सर्विसेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी जीएसए से कहा है कि वह औपचारिक रूप से बाइडन की जीत स्वीकार करे और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चालू करे।
राष्ट्रीय तौर पर देखा जाए तो बाइडन को ट्रंप से 60 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं चुनाव में जीत को निर्धारित करने वाली राज्य-दर-राज्य इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली में बाइडन व ट्रंप के बीच 306-232 का अंतर है। रोन क्लेन ने जानकारी दी कि इस मंगलवार को आप मंत्रिमंडल की पहली नियुक्तियों के बारे में जान जाएंगे। हालांकि उन्होंने पदों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी नहीं दी।
कौन होगा वित्त मंत्री
बाइडन ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने वित्त मंत्री चुन लिया है। उनकी शॉर्टलिस्ट में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के पूर्व प्रमुख जेनेट येलेन, मौजूदा फेड गवर्नर लाइल ब्रेनार्ड, पूर्व गवर्नर सारा बलूम रास्किन और अटलांटा के फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष राफेल बैस्टिक जैसे उम्मीदवारों के नाम हैं।
विदेशी मंत्री हो सकते है राइस
बाइडन के सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वह इस हफ्ते विदेश मंत्री पद के लिए अपने चयन की घोषणा कर सकते हैं। इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार सुसान राइस और अनुभवी राजनयिक एंटनी ब्लिकेन को उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। क्लेन ने जानकारी दी कि इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बाइडन के मंत्रिमंडल का उद्घाटन मौजूदा परंपराओं की तरह नहीं बल्कि उससे छोटा होगा।
कोरोना से सुरक्षा के साथ मनाएंगे जश्न
अमेरिका में मंत्रिमंडल के गठन समारोह और उससे संबंधित कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ आती है। देश के कई इलाकों में कोरोना और इस महामारी से मौतों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए क्लेन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोग इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन हम इस जश्न को सुरक्षा के साथ मनाना चाहते हैं।