नई दिल्ली। अमेरिका की तेल उत्पादक कंपनी यूनिट कॉरपोरेशन ने कहा कि उसने बैंक्रप्सी (दिवालिया होने) के लिए आवेदन किया है। कंपपनी ने कोरोनावायरस संकट से निपटने के लिए 65 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया था। इससे पहले अमेरिका की दो और तेल एवं गैस एक्सप्लोरेशन एवं उत्पादन कंपनियों ने भी बैंक्रप्सी के लिए आवेदन किया था। उन दोनों कपंनियों ने भी महामारी से निपटने के लिए कर्ज लिए थे।
यूनिट कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट और सीईओ डेविड मेरिल ने एक बयान में कहा कि ऑयल एंड गैस उद्योग में कई अन्य कंपनियों की तरह हम पर भी कमोडिटी की कीमत में भारी गिरावट का असर पड़ा है। कोरोनावायरस की महामारी ने इस संकट को और भी बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि 65 करोड़ डॉलर से ज्यादा का कर्ज चुकाने और संचालन में बने रहेने को बैलेंस शीट को ठीक करने के लिए कंपनी को चैप्टर 11 बैंक्रप्सी सुरक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 18 करोड़ डॉलर की एक्जिट फाइनेंसिंग सुविधा के सहारे यूनिट कॉरपोरेशन इस स्थिति से उबर सकती है।