वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहे हैं। वहीं उन्होंने अपने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और वहीं से रहकर अपना काम कर रहे हैं।
ब्लिंकेन के कार्यालय ने बयान जारी कर कर बताया कि उनको टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं लेकिन उनको हल्के लक्षण अनुभव हो रहे हैं। साथ ही बताया कि ब्लिंकेन ने कई दिनों से राष्ट्रपति बाइडन से व्यक्तिगत तौर पर बात नहीं की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। साथ उन्होंने लोगों से अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए पूरी तरह से टीकाकरण पर जोर देने की बात कही। इससे पहले अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।