मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी की एक टीम रविवार सुबह 9 बजे जलसा बंगले पर पहुंची। यह टीम पूरे बंगले को सैनिटाइज करेगी। अभिनेत्री जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन फिलहाल इसी बंगले में क्वारैंटाइन हैं।
8 सदस्यों की टीम में कोरोना जांच करने वाले एक डॉक्टर भी शामिल हैं। ये स्टाफ की स्क्रीनिंग के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू करेंगे। यह भी जानकारी मिल रही है कि जलसा बंगले के पड़ोस के बंगलों में रहने वालों की स्क्रीनिंग भी जाएगी।
बंगले की जांच के बाद इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इससे जुड़ा एक पोस्टर भी गेट पर लगाया गया है। यानी इसके बाद अब बाहर का कोई व्यक्ति बंगले में अगले आदेश तक प्रवेश नहीं कर सकता है।
आपको बता दें कि अमिताभ और अभिषेक की आरटी-पीईसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके स्टाफ और परिवार के अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।