अजय कुमार लल्लू ने कहा – घटिया पीपीई किट पर सवाल उठाने वाले पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार पर पत्रकारिता का गला घोटने का आरोप लगाया है। न्यूज-1 इंडिया के डिप्टी एडिटर मनीष पाण्डेय से एसटीएफ द्वारा दो घण्टे की पूछताछ को अनुचित करार देते हुए श्री लल्लू ने इसे स्वतंत्र मीडिया के खिलाफ बड़ा षडयन्त्र माना है। कांग्रेस नेता ने कहा, पत्रकार ने अपने चैनल पर डाक्टरों को दी जा रही घटिया पीपीई किट का खुलासा किया था। यह खबर अन्य तमाम समाचार पत्रों में भी छपी थी। लेकिन सरकार ने अपनी कमी छिपाने के लिए मीडिया के खिलाफ ही जांच शुरू करा दी है।
लल्लू ने कहा कि सरकार मीडिया व पत्रकारों को डराने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, अच्छा होता कि सरकार उस एजेन्सी की जांच करती जिसने वह पीपीई किट का सौदा किया। सरकार उन बिन्दुओं की जांच करती, जिनका पीपीई खरीद में उल्लंघन हुआ। कोरोना के खिलाफ अपनी जान की परवाह न कर मरीजों की सेवा कर रहे डाक्टरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड. किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, सरकार बताए कि वह आखिर किसको बचाना चाहती है? पीपीई की गुणवत्ता को लेकर सरकार ने क्या मानक स्थापित किए हैं। सरकार इसका भी खुलासा करे कि सौदा करने और आपूर्ति एजेन्सी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न करना गलत
लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर, अपनी जान को जोखिम में डालकर पत्रकारिता का कार्य करने वाले किसी भी पत्रकार का अनुचित उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि डाक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी की भांति देश को वस्तुस्थिति की सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पत्रकार भी कोरोना फाइटर की भांति लगे हैं इनका भी सम्मान बचाना हमारी जिम्मेदारी है।