नई दिल्ली। भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच नागरिकता संशोधन बिल (CAB) बुधवार रात राज्यसभा में भी पारित हो गया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों, विशेषकर असम और त्रिपुरा में बिल का विरोध और तेज हो गया है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर तोड़-फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसकी वजह से असम के कई जिलों में बुधवार शाम को ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बावजूद दोनों राज्यों में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है। दोनों राज्यों में रेल व हवाई सुविधाएं भी बाधित हैं। असम के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा में पास कराया था। तभी से सदन से लेकर सड़क तक बिल का विरोध जारी है। असम और त्रिपुरा में सोमवार से ही बिल के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को राज्यसभा से बिल पास होने के बाद दोनों राज्यों में विरोध प्रदर्शन और उग्र हो चुका है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनके हस्ताक्षर के बाद ये बिल कानून बन जाएगा। उधर दोनों राज्यों में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बिल के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहें।
जतिन बोरा का पार्टी से इस्तीफा
एक्टर व असम भाजपा नेता जतिन बोरा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
असम के लोग सुरक्षित रखने के लिए खंड 6
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि केंद्र असम के लोगों को संवैधानिक रूप से सांस्कृतिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए पत्र और भावना में असम समझौते के खंड 6 को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी ममता, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री
नागरिकता संशोधन बिल और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी 20 दिसंबर को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगी। उड़ाने रद होने के कारण इसके अलावा गोवाहाटी एयरपोर्ट पर कई यात्री फंस गए हैं।
पुलिस महानिदेशक का ट्रांसफर
इसी बीच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) (कानून और व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल का ट्रांसफर कर असम को ADGP (CID) के तौर पर तैनात कर दिया गया है।