रुदौली अयोध्या। विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रह चुके कर्मठ,निष्ठावान कांग्रेसी नेता आसिम मुन्ना को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने उनकी सक्रियता व मेहनत को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है एवं उन्होंने अपेक्षा की है असीम मुन्ना संगठन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुए अपना पूरा योगदान देंगे असिम मुन्ना के मनोनयन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद वेद सिंह कमला,कारिब करनी,मुनीर अहमद खान,राकेश बंसल,प्रताप बहादुर सिंह,,शरद त्रिवेदी, अतीकउर रहमान,उस्मान अंसारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उपरोक्त मनोयन पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आसिम मुन्ना इससे पहले भी स्टेट कोऑर्डिनेटर थे दूसरी बार स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर श्री आसिम मुन्ना को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी है श्री आसिम मुन्ना मूल रूप से रुदौली के रहने वाले हैं और जिला अयोध्या के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में इनकी गिनती होती है श्री आसिम पिछले 20 सालों से लगातार कांग्रेस की सेवा करते चले आ रहे हैं और उनकी छवि एक ईमानदार जुझारू जमीन से जुड़े नेता और पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने की है जिसके कारण ही प्रदेश नेतृत्व ने दोबारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी है श्री आसिम मुन्ना को दोबारा इस जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के तमाम कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय चेयरमैन जिला नदीम जावेद साहब और प्रदेशीय चेयरमैन श्री से नवाज आलम जी को धन्यवाद भी दिया है श्री आशीष मुन्ना एक ऐसे नेता हैं जो जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं श्री आसिम की राजनीति ऐसी के बंद कमरों में ना होकर खुली सड़कों, गांव ,शहरों और आमजन लोगों के बीच में होती है श्री आसिम मुन्ना गरीबों, मजदूरों ,दलितों ,अल्पसंख्यकों पिछड़ों आदि के सुख दुख में हमेशा मौजूद रहते हैं।
श्रीमती प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद और महासचिव का पद संभालने के बाद देश में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में एक नया जोश दिखाई दिया है आज कांग्रेस जन जमीनी लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी गरीबों पीड़ित लोगों के खिलाफ जमीनी संघर्ष करते हुए इस वक्त जेल में है यह श्री प्रियंका गांधी जी का ही करिश्मा है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भर दिया श्री आसिम मुन्ना भी ऐसे ही कांग्रेस के सिपाहियों में से हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन तन मन धन के साथ कांग्रेस को समर्पित कर दिया है।