कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली राष्ट्रीय टीम के नए चयनकर्ता हो सकते हैं। बेली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर और सलेक्शन चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स के साथ पैनल में शामिल किया गया है। वह बिग बैश में खेलते हुए टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के न्यूज पेपर सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड और द ऐज की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बेली ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग बिग बैश की टीम होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान है। किसी घरेलू टीम की कप्तानी करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका निभाने वाले बेली पहले कप्तान नहीं होंगे। इससे पहले सर डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क जैसे दिग्गज ऐसा कर चुके हैं। बेली ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सिर्फ 5 टेस्ट मैच ही खेला है। साल 2013-14 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा था। बेली इस सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेली ने महज 5 टेस्ट मैच ही खेला है। टी20 के स्पेशलिस्ट इस खिलाड़ी को भारत दौरे पर टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। बेली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 वनडे और 30 टी20 मुकाबला खेला है। साल 2017 में उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच खेला था। 37 साल के बेली बिग बैश टीम होबार्ट हरिकेन की कप्तानी करने के साथ-साथ चयनकर्ता की भूमिका निभा सकते हैं।
90 वनडे मैच खेलने वाले बेली के नाम 3044 रन हैं जबकि 30 टी20 मुकाबले खेलकर उन्होंने कुल 473 रन बनाए हैं। वहीं 5 टेस्ट मैच की 8 पारी में बेली के नाम महज 183 रन हैं। वनडे में बेली का सर्वाधिक स्कोर 156 रन है जबकि 63 और टेस्ट मैच में 53 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है।