नई दिल्ली। CTET 2020: सीबीएसई द्वारा जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली सीटीईटी, केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की आज अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है वे ऑनलाइन मोड से अप्लीकेशन फीस दोपहर 3.30 बजे तक जमा कर सकते हैं।
सीबीएससई द्वारा 13 मार्च को जारी नोटिस के अनुसार, आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ऑनलाइन वेरीफिकेशन 18 मार्च तक किया जा सकता है। वहीं, उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए 19 मार्च से 26 मार्च 2020 तक आवेदन कर पाएंगे।
बोर्ड के नोटिस के अनुसार प्रशासनिक कारणों के चलते सीटीईटी जुलाई 2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।
इससे पहले, बोर्ड ने 2 मार्च को नोटिस जारी करते हुए सीटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च और परीक्षा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित की थी। वहीं, केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 तक थी।