अयोध्या में एयरपोर्ट और रायबरेली में नेशनल हाईवे की जमीन को अधिग्रहित करने के लिए सरकार अलग-अलग पैमाने इस्तेमाल कर रही है। ऐसे ही परेशान किसानों की समस्या सुनने के लिए जा रहा था मगर यहां दमन की राजनीति है जबरन रोक लिया गया है।
यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। अयोध्या जाते हुए बाराबंकी जिला प्रशासन द्वारा उन्हें चौपुला के पास हाईवे पर रोक लिया गया और अघोषित गिरफ्तारी कर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस वापस ले आई।
प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के तहत सरकार अलग-अलग रवैया अपनाया रही है। एयरपोर्ट की जमीन के लिए कुछ किसानों को 70 लाख रुपए बीघा तो कुछ को मात्र 10 लाख रुपए बीघा मुआवजा दे रही है।
इसी प्रकार रायबरेली में हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन मात्र 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। जबकि वहां का बाजार भाव आज के समय इससे अधिक है। सरकार भूमि अधिग्रहण कानून का खुला उल्लंघन कर रही है।
इसी को लेकर मैं किसानों का दर्द जानने जा रहा था और जानना चाहता था कि सरकार कौन से नियम अपना रही है। मगर मुझे जबरन रोक लिया। मगर कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है किसानों को हक दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।