अयोध्या।
माघ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व पर रविवार को देश-विदेश के बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई। इसके साथ ही गरीबों-जरुरतमंदो व तीर्थ पुरोहितों को अन्न-वस्त्र इत्यादि का दान देकर पुण्यार्जन किया।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोर से ही सरयू में डुबकी लगानी शुरु कर दी। इसके साथ ही नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी व कनकभवन सहित रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया।
उधर, माघी पूर्णिमा के अवसर पर रामानंदीय परम्परा के संत रैदास महाराज की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। हनुमानकुंड मोहल्ले में स्थित रविदास मंदिर में महंत के निर्देशन में प्रातः संतश्री का विधिपूर्वक पूजन किया। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी संत रैदास की जयंती मनाई गयी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में संत रविदास घाट पर भी रैदास वंश उत्थान समिति के तत्वावधान में पूरी भवयता से जयंती मनाई गयी।