अयोध्या। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। वहीं रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। आज 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है एक साथ इतने पॉज़िटिव मरीज मिलने से हरकंप मच गया। बता दें कि इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़कर 68 हो गई है।
इन 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 11 प्रवासी श्रमिक है। इसके साथ ही दो प्रवासी श्रमिकों की संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने की है। जिला प्रशासन के अनुसार 2 दिन एक भी पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नहीं आई थी। यूपी में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद जिस तेजी से मामले बढ़े हैं, उससे स्वास्थ्य विभाग व यूपी सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। जमातियों के बाद अब प्रवासी मजदूर यूपी में घातक साबित हो रहे हैं।
वही सरकार के निर्देश पर जो भी प्रवासी कामगार आ रहे हैं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने पर यदि उनमें कोई लक्षण नहीं मिलते हैं तो उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। जिनमें लक्षण पाए जाते हैं, उनको रोककर आरटी-पीसीआर के माध्यम से उनका परीक्षण किया जा रहा है। यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनको अस्पताल में भेजकर उनकी चिकित्सा करवाई जाती है। यदि वे संक्रमित नहीं होते हैं तो पुनः 7 दिनों के पश्चात उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाता है।