शारजाह । कप्तान बाबर आजम (66) और शोएब मलिक (नाबाद 54) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो में 72 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सुपर 12 में अपराजित रहने वाली वह एकमात्र टीम रही।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड को छह विकेट पर 117 रन पर रोककर अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। पाकिस्तान इस जीत के साथ ग्रुप दो की तालिका में शीर्ष पर रहा और अब उसका दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप एक की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया से दुबई में 11 नवम्बर को मुकाबला होगा जबकि पहले सेमीफाइनल में ग्रुप एक की नंबर एक टीम इंग्लैंड का मुकाबला ग्रुप दो की दूसरे नंबर की टीम न्यूज़ीलैंड से अबू धाबी में 10 नवम्बर को मुकाबला होगा। फ़ाइनल 14 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा।