बालों के झड़ने और टूटने से अगर आप भी परेशान रहते हैं या फिर आपके बालों की ग्रोथ अच्छी नही है। तो एक बार इस हेयरमास्क को जरूर ट्राई करें। हालांकि थोड़ा बहुत बालों का झड़ना कोई चिंता की बात नही है। लेकिन लगातार झड़ने से बालों की ग्रोथ भी रुक जाए तो फिर जरूरत है कि कुछ असरदार उपाय किए जाएं। तो चलिए जानें क्या है वो खास हेयरमास्क, जिन्हें लगाने से बालों में नई जान आ जाए।
वैसे तो हर किसी के बालों की ग्रोथ और उसका बढ़ना शरीर के पोषण पर निर्भर करता है। अगर आपका खानपान सेहतमंद है और आप जरूरी पोषक पदार्थों का सेवन करते हैं तो बालों की नई खेप जल्दी ही आ जाती है। जिसकी वजह से बालों का झड़ना ज्यादा परेशानी नहीं देता है। लेकिन कुछ जरूरी उपाय बालों के साथ करने से फायदा पहुंचता है।
गुड़हल के फूल का मास्क
दो से तीन गुड़हल के फूल और नारियल का दूध साथ ही तेल डालकर एक मिक्सी में मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने बालों की जडों में लगा लें। इस मास्क को पूरे बालों में नहीं केवल जड़ों पर लगाएं क्योंकि ये हेयरमास्क बालों को दोगुनी तेजी से लंबा करने के लिए है।
सरसों का हेयरमास्क
दो से तीन चम्मच सरसों के बीज को लेकर उसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें, साथ ही तीन से चार विटामिन ई की कैप्सूल या नारियल का तेल लेकर मिलाकर एक बारीक पेस्ट बना लें। अप इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। हो सकता हो इस हेयर मास्क को लगाने से जड़ों पर जलन हो लेकिन इससे परेशान होने की जरूरत नही है।
ये मास्क आपके बालों को काफी फायदा पहुंचाएगा। लगातार दो से तीन महीने लगाने से आप खुद महसूस करेंगे के आपके बालों की कायापलट हो गई है।