कानपुर। महंत विरक्तानन्द (शोभन सरकार) बुधवार सुबह ब्रह्मलीन हो गए। बाबा शोभन सरकार ने आज सुबह करीब पांच बजे अपने आश्रम स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके देहांत की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और लोगों की भीड़ कोरोना संक्रमण का खौफ भूलकर उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।
कानपुर के बिठूर में स्थित बंदी माता घाट पर बुधवार दोपहर बाबा शोभन सरकार के पार्थिव शरीर को गंगा में प्रवाहित किया गया। इस दौरान वहां पर बाबा के हजारों भक्त मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। पुलिस ने लोगों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बाबा शोभन सरकार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
इससे पहले शिवली रोड पर ब्रह्मलीन महंत की अंतिम यात्रा में पीछे चल रहे वाहनों को चौबेपुर में पुलिस ने रोका। भीड़ रोकने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। शोभन सरकार के शव को बिठूर स्थिति बन्दी माता घाट पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। वहां पर भी लोग पहुंचे लेकिन किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं किया।