नई दिल्ली। दिल्ली में नर्सरी, केजी एवं पहली कक्षा के लिए निजी स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। दिल्ली के कुल 1750 स्कूलों में से ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन ही आवेदन करने की व्यवस्था है। इसमें अभिभावकों को अपने दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन ही जमा कराने के स्कूलों ने निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को ऑफिस का दिन होने के कारण कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने दफ्तर में अपने बच्चों के ऑनलाइन फॉर्म भरे, तो कुछ अभिभावकों स्कूलों के फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर फिर उसे भरेंगे। हालांकि पहले ही दिन कुछ ऐसे भी अभिभावक रहे जिन्होंने दस से ज्यादा स्कूलों में आवेदन किया। अभिभावक जितने भी स्कूलों में चाहें आवेदन कर सकते हैं। नर्सरी दाखिले में उनके बच्चों का दाखिला स्कूलों की अंक प्रणाली के आधार पर होगा।
दरियागंज के स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए आए सुमित कुमार ने कहा कि उन्होंने काफी पहले से ही तैयारी करके रखी थी कि नर्सरी दाखिला शुरू होते ही आवेदन कर देंगे। उन्हें अपने बेटे को नर्सरी में दाखिला दिलवाना है। इसके लिए उन्होंने घर से नजदीक सभी स्कूलों की एक सूची तैयार कर ली थी। अभिभावकों की कुछ शिकायतें भी सामने आ रही हैं कि कुछ स्कूलों की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन करते समय दिक्कतें आईं।
राजेंद्र नगर निवासी दीपक सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने घर के नजदीक स्थित कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म भरा तो उनके सर्वर में काम नहीं कर रहे थे। बार-बार आवेदन करने के बाद भी दस्तावेज स्कैन करने के बाद अपलोड नहीं हो रहे थे। नई दिल्ली स्थित मॉर्डन स्कूल में कई अभिभावक सुबह 10 बजे व दोपहर 1 बजे के दौरान नर्सरी दाखिले से जुड़े दिशा-निर्देश को जानने के लिए पहुंचे। इस स्कूल में पहुंचे शिव कुमार ने बताया कि पांच से छह स्कूलों में दाखिले के लिए फॉर्म लेने पहुंचे थे। लेकिन इन सभी स्कूलों में ऑनलाइन ही आवेदन की व्यवस्था थी। इसलिए फिर इन स्कूलों के दाखिले से जुड़े दिशा-निर्देशों को जाना।