जम्मू। शहर के बाहरी इलाकों में घटित दो घटनाओं के कारण आज दिनभर अफवाहों का बाजार गरम रहा। बड़ी ब्राह्मणा इलाके में सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। हालांकि यह जवान बाहरी राज्य का रहने वाला था। अभी तक किसी भी परिवार के सदस्य, दोस्त व रिश्तेदार ने शव के लिए दावा नहीं किया है। पुलिस ने शव को जीएमसी शवगृह में रख दिया है। इसके अलावा सतवारी पुलिस द्वारा गत 11 दिसंबर को आरएसपुरा के वार्ड नंबर 10 में स्थित नारी निकेतन में भर्ती कराई गई युवती कोमल के संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हो जाने से नारी निकेशन प्रबंधन व पुलिस को सकते में डाल दिया है। युवती की दिमागी हालत सही नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़ी ब्राह्मणा से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले जवान की पहचान 25 वर्षीय परमेश कुमार पुत्र अनूप सिंह निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। जवान बड़ी ब्राह्मणा में अचेत अवस्था में मिला जिसे पुलिस उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में लेकर पहुंच गई। जीएमसी में पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने जवान के मृत घोषित होने के बाद उसके शव को जीएमसी के शवगृह में रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार जवान के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे उसके अधिकारियों के हवाले किया जाएगा। पुलिस के अनुसार जवान की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
इसके अलवा कस्बे के वार्ड नंबर दस स्थित नारी निकेतन से मलके चक की रहने वाली युवती कोमल संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। बीते 11 दिसंबर को सतवारी पुलिस ने कोमल को नारी निकेतन पहुंचाया था। सतवारी थाना प्रभारी गुरमीत सिंह के अनुसार उनके थाना क्षेत्र के गांव मलके चक में नवजात शिशु बरामद होने की वारदात के बाद कोमल को पकड़ा था।
कोमल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिसके बाद उसे नारी निकेतन आरएसपुरा के हवाले किया गया। अचानक 16 दिसंबर की रात से युवती गायब हो गई। प्रबंधन का कहना है कि युवती नारी निकेतन से निकल गई। प्रबंधन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की परंतु उसका कहीं पता नहीं पाया। नारी निकेतन प्रबंधन की ओर से इस संबंध में गुमशुदगी की एक शिकायत आरएसपुरा पुलिस स्टेशन में मंगलवार सुबह दर्ज भी कराई गई है। सुपरवाइजर सुषमा जम्वाल का कहना है कि युवती के भागने की पूरी जांच की जा रही है। पुलिस भी इस मामले में छानबीन कर रही है।