कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया के लोग दहशत में हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चार लाख के पास पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक 180 से ज्यादा देशों में 3 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में अन्य देशों की तरह भारत में भी लोग घरों में कैद हो गए हैं। बॉलीवुड सितारों ने भी अपने आपको घरों में बंद कर लिया है। स्टार्स लगातार अपने फैंस को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अभिनेता शाहरुख खान ने शेयर किया है।
शाहरुख ने एक अलग अंदाज में कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए हैं। वो अपने फिल्मी किरदारों के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने कोरोना के लक्षणों के बारे में बताते हुए अपनी ही फिल्मों की कुछ झलकियां दिखाई है, जो सलाह भी है और मजेदार भी।
अपनी इस वीडियो में शाहरुख ने कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में बताते हुए अपनी फिल्म के कुछ गानों को इस्तेमाल किया। शाहरुख बताते हैं कि इसका लक्षण सर्दी, खासी और बुखार है, इसी बात के साथ उनकी फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ का गाना ‘सर्दी खांसी न मलेरिया हुआ’ बजने लगता है। इसके बाद शाहरुख कहते हैं कि यह न तो लवेरिया टाइप वाला फीवर है और न ही उस तरह का सर्दी-खांसी, यह सचमुच का फीवर है। इसके साथ ही उनकी फिल्म ‘कल हो न हो’ का गाना के म्यूजिक ‘हर घड़ी बदल रही’ और वीडियो नजर आता है, जिसमें शाहरुख हॉस्पिटल में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं।
इसके बाद शाहरुख कहते हैं भीड़ में न जाएं तो उनकी फिल्म रईस का सीन आ जाता है जिसमें वो भीड़ के बीच हैं। बाद में वो कहते हैं हमें आइसोलेशन में रहना चाहिए जिसके बाद उनकी फिल्म जीरो का सीन आ जाता है जिसमें शाहरुख एक कमरे में नजर आते हैं। वो आगे कहते हैं किसी को खुद को छूने मत दो उनकी फिल्म बादशाह का सीन दिखाई देने लगता है तो जब वो कहते हैं कि अपने हाथों को धुलो तब उनके नहाने का सीन दिखने लगता है।
शाहरुख ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘इंशाअल्लाह जनता कर्फ्यू हमें वायरस से बचने में मदद करेगा लेकिन हमें इसे दोबारा भी करना पड़ सकता है। तालियों से सभी में जोश आया। एक बार दोबारा याद दिला दूं कि बचाव कैसे करना है। जो आज पूरी तरह से अपना काम कर रहे हैं उनके लिए अत्यंत आभारी हैं। धन्यवाद।’