बगदाद । आईएसआईएस के आतंकी सरगना अबू बक्र अल-बगदादी को अमेरिका ने मार गिराया है। शनिवार को अमेरिकी सेना के एक ऑपरेशन के दौरान सारिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव के पास एक सुरंग में वह मारा गया। उसके साथ, उसके तीन बच्चे भी मारे गए हैं। बगदादी को लेकर इराकी खुफिया सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। इराकी खुफिया सूत्रों के दो अधिकारियों ने बताया है कि बगदादी का शिकार करने की तलाश में इराकी खुफिया टीमों ने फरवरी 2018 में एक बड़ी जानकारी हासिल की, जब आईएस के एक आतंकी और बगदादी के करीबी सहयोग ने उन्हें इस बात की जानकारी दी कि वह इतने सालों तक कैसे बचता रहा।
बगदादी के करीबी सहयोगी इस्माइल अल-इथवी को तुर्की प्रशासन ने गिरफ्तार किया था और फिर उसे इराक को सौंप दिया। इस दौरान इस्माइल अल-इथवी ने अधिकारियों को बगदादी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां दी थीं। उसने बताया कि बगदादी कभी-कभी बिना किसी नजर में आए अपने कमांडरों के साथ सब्जियों से भरे मिनीबस में रणनीति बातचीत किया करता था।
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी विशेष फोर्सेज द्वारा की गई एक कार्रवाई में मार गिराया गया। व्हाइस हाउस से अपने टीवी संबोधन में ट्रंप ने बताया कि आईएस के सरगना बगदादी ने अपने तीन बच्चों समेत खुद को बम से उड़ा दिया। उसे एक सुरंग में खोज निकाला गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
बगदादी की मौत के लिए पश्चिमी और अरब की खुफिया एजेंसियों ने कड़ी मेहनत की। उन्होंने सीरिया और इराक के एक बड़े इलाके पर आतंकी शासन चलाने वाले बगदादी के ठिकाने का सुराग लगाया। एक ऐसा इंसान जो बड़े पैमाने पर लोगों की हत्याएं करने का फरमान देता था।वह इस्लाम के नाम पर कट्टरवाद करता था। बगदादी पांच महाद्वीपों में भीषण हमलों के लिए जिम्मेदार है।