नई दिल्ली। शेयर बाजार आज मंगलवार को भारी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में भी इसमें जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। सेंसेक्स आज 306.44 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,178.74 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 78.35 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 11,786.25 पर खुला। सेंसेक्स मंगलवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 793.40 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,665.71 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 237.80 अंक की बढ़त के साथ 11,945.70 पर कारोबार कर रहा था।
बजट के दिन शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में करीब 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट रही। वहीं निफ्टी 11,700 के नीचे आ गया था। लेकिन मंगलावर को बाजार भारी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।
पिछले दिनों कोरोनोवायरस के प्रकोप से वैश्विक स्तर पर चिंता व्यक्त की गई। इसका सबसे ज्यादा असर चीन में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में 20,000 से ज्याद संक्रमित हैं। वायरल संक्रमण 23 देशों में फैल चुका है।
पिछले सत्र में 7 फीसद से अधिक की गिरावट के बाद चीन के शंघाई कम्पोजिट ने शॉर्ट कवरिंग के बीच आधा फीसद की बढ़त हासिल की है। इसके अलावा जापान के निक्की, हंगसेंग में भी वृद्धि देखी गई। Dow Jones में भी बढ़ोतरी रही।
कोरोनोवायरस की वजह से कई देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस वजह से तेल की कीमतें कम होने की आशंकाओं के बीच तेजी यह नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स ने दिन के दौरान 55 डॉलर प्रति बैरल की वापसी की।
बजट में बहुत बड़ा कुछ नहीं रहा, लेकिन बहुत नेगेटिव भी नहीं
बजट से लोगों को जो उम्मीदें थीं वह तो धरी की धरी रह गईं लेकिन वैसा बहुत बड़ा कुछ नेगेटिव भी नहीं था। यह छोटी अवधि के विकास पर ध्यान देने के बजाय देश की दीर्घकालिक स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। बजट में दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (LTCG) टैक्स का जिक्र नहीं किया गया था, जिसकी उम्मीद काफी हद तक की जा रही थी, लेकिन इसमें नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था शुरू हुई, लाभांश वितरण टैक्स को खत्म कर दिया गया और कॉर्पोरेट बॉन्ड में FII निवेश की सीमा बढ़ा दी गई।
खबर लिखे जाने वक्त सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, निफ्टी बैंक और धातु की तेजी के साथ ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा 1 में वृद्धि देखी गई। निफ्टी के ज्यादातर शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एसबीआई, आईओसी, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, एचडीएफसी, वेदांता और अल्ट्राटेक सीमेंट थे।